Have a nice day Meaning in hindi। Have nice day का अर्थ हिंदी में।

 

Have a nice day meaning in hindi। Have nice day का मतलब क्या होता है।

दोस्तों आज हम लोग जानेंगे have a nice day meaning in hindi के बारे में साथ में 

हम लोग यह भी जानेंगे कि have a nice day का मतलब क्या होता है। इस शब्द का अर्थ क्या होता । इस शब्द से बने कुछ वाक्य को भी देखेंगे।

have a nice day Meaning in Hindi। का मतलब क्या होता है

दोस्तों यह शब्द का हिंदी में मतलब होता है। आपका दिन शुभ हो। या आप इसको कह सकते हैं। 

आपका दिन अच्छा हो के शब्द को भी एक एग्जांपल से हम लोग समझने का प्रयास करते हैं। कि आखिर या शब्द का प्रयोग हम लोग कैसे कर सकते हैं।

दोस्तों यह शब्द आमतौर पर आपने कभी ना कभी जरूर बोला होगा। यह तो रोज दैनिक जीवन में बोलने वाला शब्द है । 

या यह शब्द किसी को आशीर्वाद देते समय। या किसी को जब वह दिन की शुरुआत करता है तो अपना माता-पिता को प्रणाम करता है।

 वह समय उनके माता-पिता द्वारा यह शब्द कहा जाता है कि तुम्हारा दिन शुभ हो। 

यह सब आपके दिन को शुभ या मंगलमय बनाता है। दोस्तों हम नीचे एक शब्द का अर्थ के बारे में देखते हैं।

have a nice day का अर्थ क्या होता है

दोस्तों इस शब्द का अर्थ होता है यह शब्द 3 शब्दों से मिलकर बना एक आशीर्वाद वाला शब्द है।

जिसका हम बारी बारी से मीनिंग जानेंगे और देखेंगे कि इसका मतलब क्या निकलता है।

पहला शब्द है have है जिसका मतलब होता है है। आपका दूसरा शब्द है नाइस जिसका मतलब होता है शुभ ।

और तीसरा शब्द है जिसका मतलब होता है दिन अगर आप तीनों शब्दों को मिलाते हैं।

 तो इसका हिंदी में मतलब निकलेगा आपका दिन शुभ हो। इसे भी हम एक एग्जांपल के तौर पर समझते हैं।

जैसे कि राम अपने दिन की शुरुआत करते हुए पहली बार स्कूल जा रहा होता है। 

फर्स्ट क्लास में उस सबसे पहले अपने माता-पिता को प्रणाम करता है। तो उसके माता-पिता उस के आशीर्वाद के तौर पर कहते हैं।

 कि बेटा तुम्हारा आज का दिन शुभ हो यानी आज तुम पहली बार स्कूल जा रहे हो। तुम्हारा क्लास में सबके साथ अच्छी तरह से भेज दो।

एक और एग्जांपल समझते हैं जब हम लोग पहली बार 10th का एग्जाम देने जाते हैं।

तो सबसे पहले आप बड़े बुजुर्गों प्रणाम करके जाते हैं। तो बड़े बुजुर्ग के मुंह से निकलता है। कि बेटा तुम्हारा दिन शुभ हो यानी कि जो तुम परीक्षा देने जा रहे हो।

वह बढ़िया से गुजरे और तुम अच्छे से अच्छे तुम्हारा दिन जाए। तुम्हें किसी भी तरह का कोई दिक्कत ना हो। तो दोस्तों आपने देखा कि इस शब्द का प्रयोग हम लोग कैसे करते हैं।

वे नाइस डे से बने कुछ कुछ वाक्य।

Have a nice day Ram.

आपका दिन शुभ हो राम।

Have a nice day Sitta.

आपका दिन शुभ हो सीता।

Have a nice day Uttam.

आपका दिन शुभ हो उत्तम।

Tomorrow’s board exam I hope you have a nice day.

बोर्ड एग्जाम में है मुझे आशा है कि आपका दिन शुभ हो।

Have a nice day sir.

आपका दिन शुभ हो सर।

have a nice day का प्रयोग कब किया जाता है

यह शब्द का प्रयोग हम लोग ऐसे परिस्थिति में करते हैं। जब वह हमें किसी भी व्यक्ति को या आशीर्वाद देना होता है ।

 यह कल का दिन तुम्हारा शुभ हो। तो ऐसे परिस्थिति में हम लोग उस व्यक्ति से कहते हैं। have ए नाइस डे का कल का दिन शुभ रहे ।

 या कल का दिन अच्छे तरह से गुजरे।

have a nice night meaning in hindi

यह शब्द का दोस्तों मतलब हिंदी में होता है। कि आपका रात शुभ हो आप इस शब्द को have a nice day शब्द का विपरीत भी कर सकते हैं।

क्योंकि अगर आप इसे ध्यान पूर्वक देखें तो उसमें दे था लेकिन इसमें नाइट है। उसमें कहने का अर्थ था।

कि आपका दिन शुभ हो। लेकिन इसमें लोग कहते हैं कि आपका रात्रि शुभ हो।

हालांकि यह शब्द दोस्तों हमेशा प्रयोग में नहीं किया जा सकता है। क्योंकि रात को सब सोने चले जाते हैं। किसी का तो दिन खराब होता है। 

आपने नहीं सुना होगा कि किसी का रात भी खराब हुआ है। 

लेकिन कभी काल जैसे प्रोग्राम या पार्टी में जाते समय जो कि रात में होता है। वैसे मैं रात खराब ना होने के चलते शब्द का प्रयोग किया जाता है। कि आपका आज की रात अच्छी से गुजरे ।

Good morning have a nice day meaning in hindi

दोस्तों यह शब्द का हिंदी में मतलब होता है शुभ प्रभात आपका दिन शुभ हो।

जैसे कि लोग सुबह सुबह उठते हैं तो आपको पता है कि लोग सबसे पहले एक दूसरे से मिलते समय शुभ प्राप्त या शुभ सवेरा कहते है।

इस शब्द को बोलते हैं लेकिन कुछ व्यक्तियों ऐसे होते हैं। 

जो इसी शब्द में बोल देते हैं। कि गुड मॉर्निंग और साथ-साथ have a nice day यानी कहने का तात्पर्य है। 

कि शुभ प्राप्त बोलते समय और आप कहते हैं कि आपका दिन शुभ हो।

यह शब्द आपके दोनों काम कर देता है।

निष्कर्ष 

दोस्तों मेरा यह आर्टिकल लिखने का उद्देश सिर्फ यही था। कि मैं आपको have a nice day का बढ़िया से विस्तार पूर्वक मीनिंग समझा सकूं। 

मुझे पता है कि have a nice day का मीनिंग ऑफ पहले से ही जान रहे थे।

लेकिन आप इसका अच्छी तरह से वाक्य और इसका प्रयोग कब और किस परिस्थिति में किया जाता है।

यह नहीं जान रहे थे। इस लेख में आपने देखा है की इस शब्द अर्थ क्या होता है। इससे से बने कुछ वाक्य और इस शब्द का प्रयोग कब और क्यों किया जाता है।

 दोस्तों अगर आपको यह लेख पसंद आया तो आप अपने दोस्तों के साथ इसे साझा कर सकते हैं।

यहां तक इस आर्टिकल पढ़ने के लिए मैं आपको धन्यवाद करना चाहूंगा। मैंने आपके लिए इसी तरह और भी आर्टिकल लिख कर रखा हूं। आप चाहे तो उसे भी जाकर पढ़ सकते हैं।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url