Coming Soon Meaning In Hindi। Coming soon ka matalab kya hota hai

Coming Soon Meaning in Hindi

आज इस आर्टिकल में हमलोग जानेगे Coming Soon Meaning in Hindi का मतलब जल्द आ रहा है, होता है ।

तथा कमिंग सून शब्द का प्रयोग हमलोग कब करते है , कमिंग सून के कुछ समानार्थी तथा विपरीत शब्द क्या है?

coming soon meaning in hindi (कमिंग सून का मतलब क्या होता है)

कमिंग सून का मतलब होता है जल्द आ रहा है , दोस्तो यह शब्द बहुत ही पॉपुलर शब्द है आपने अक्सर यह शब्द जरूर सूना होगा ।

जब भी कोई फेस्टिवल, मूवी, वेब सीरीज, और पॉपुलर एपिसोड जब भी आने वाला रहता है तो आपने अक्सर उसके आगे लगा देखा होगा कुमिंग सून (जल्द आ रहा है)

दोस्तो इस शब्द प्रयोग इसलिए किया जाता है ताकि जो दर्शक है, या उस फेस्टिवल का इंतिजार कर रहे उनको एक अंदाज लग जायेगा कि है यह सीरियल या फेस्टिवल जल्द आ रहा है।

इसमे एक चीज और इसका कोई फिक्स डेट नही रहता है कि कब वह सीरियल आएगा ।

Coming soon का अर्थ क्या होता है?

कमिंग सून दोस्तो दो शब्दों से मिलकर बना एक phrase शब्द है पहला शब्द coming जिसका मतलब्द होता है आ रहा है, दूसरा शब्द है सून जिसका मतलब होता जल्द ।

अगर आप दोनों शब्द को मिलाते है तो आपको कमिंग सून शब्द बनता है , जिसका मतलब हिंदी में होता है जल्द आ रहा है।

दोस्तो कुछ एक्सएम्पले से हमलोग समझने का प्रयास करते है जैसे 

महाभारत सीरियल एक बार फिर स्टार प्लस पे आ रहा है।

(coming soon mahabharat on star plus)

राम जल्द आ रहा है। (coming soon ram)

सीता भी जल्द आ रही है  (Coming soon sita)

Coming soon के कुछ विपरीत शब्द।

कमिंग सून के कुछ विपरीत शब्द के कुछ इस प्रकार है-

कमिंग सून के विपरीत कुछ इस प्रकार अगर आप दोनों शब्दो मे से कोई भी एक शब्द को विपरीत में बदल देते है 

वह कमिंग सून का उल्टा हो जाएगा। विपरीत का मतलब होता है एक ऐसा शब्द जो coming soon या अन्य शब्द के बिल्कुल उल्टा लगे।

अगर आप उसे सुने और लिखे तथा उसका अर्थ भी निकालते है तो आपको उल्टा लगे उस शब्द का जैसे coming soon का उल्टा शब्द है going soon

जैसे 

Leaving soon (जल्द जाऊंगा)

going soon (जल्द ही आ रहा हु )

arriving soon (जल्द आ रहा हु0

coming late (देर से आना)

coming never (कभी नही आ रहा हु)

Coming far (दूर आ रहा हु)

going late (दूर से जाना)

going far (दूर जाना)

coming soon के कुछ समानार्थी शब्द।

कमिंग सून के समानार्थी शब्द कुछ इस प्रकार है-

समानार्थी शब्द का दोस्तो मतलब होता है एक ऐसा शब्द जो उसी शब्द शब्द की तरह मिलता है उसे हमलोग समानार्थी शब्द कहत है

उस शब्द में आपको एक जैसा पढ़ने और सुनने में लगे अगर आप उसका अर्थ भी निकलते है, तो आपको एक 

जैसे निलकेगा जैसे upcoming soon जो कि coming soon के हु बु हु सामनार्थी शब्द है।

Coming soon से बने कुछ वाक्य।

They are coming soon (वेलोग जल्द आ रहे है)

Ramaniy is coming soon on colours tv (रामायण जल्द आ रहा क्लोर्स tv पर)

dushera is coming soon (dushera जल्द आ रहा है)

Coming Soon कब और कहा लिखा जाता है?

Coming soon स्थान पर दोस्तो हैम बहुत ही सारे वर्ड को लिख सकते है। जैसे going soon जिसका मतलब होता है जल्द आ रहा है। और reaching soon इस शब्द का प्रयोग ज्यादा टार जब कोई टेक्निकल प्रॉब्लम आता है उस समय आपको यह शब्द को देखने को मिलता है।

जल्द ही आपको वह रीच करंगे उस चीज को ठीक करने में।

तथा एक शब्द और भी हमलोग लिख सकते है, problem coming soon समस्या जल्द आ रहा है। यह शब्द दोस्तो आप उस समय सुनते है जब आप लापरवाह हो जाते है ।

इसलिए आपके माता-पिता आपको यह शब्द बोलते है। पढ़ो और कुछ काम करो नही तो समस्या तुम्हारी जिंदगी में जल्द आ रहा है

Coming soon से बने कुछ Sentences

You are coming soon Ram? 

तुम जल्द आ रहे हो राम।

Our new book is coming. 

हमारी नई किताब जल्द आ रही है।

My new Car is coming soon on 21 march.

मेरा नई कार जल्द आ रहा 21 मार्च में।

Bihar board 10th exam is coming soon.

बिहार बोर्ड 10वी का परीक्षा जल्द आ रहा है।

इस प्रकार से दोस्तो हम कमिंग सून इस शब्द को sentences के तौर पर इस्तमाल में ले सकते है।

Exam is coming soon का मतलब क्या होता है?

दोस्तो इसका मतलब होता है कि आपकी परीक्षा जल्द आ रहा है, इसलिए आप अपनी तैयारी पूरी अछि तरीके से कीजिये।

Tomorrow coming soon Meaning in hindi 

Tomorrow मतलब होता है कल और कमिंग सून मतलब जल्द आ रहा है यानी इस वाक्य का पूरा मतलब कल जल्द आ रहा है।

Birthday Coming soon meaning in hindi

यह वाक्य दोस्तो हम उस समय प्रयोग करते है जब आपकी किसी दोस्तो या परिजन का Birthday नजदीक होता है।

टी गंकिग यसज बड़े को याद रखने के लिए या किसी भी अपने नजदीकी दोस्तो को बताने के लिए यह शब्द का प्रयोग करते है।

और आप ऐसे भी समझ सकते है जब भी किसी celebrity, या cricketer, या बड़े business man का बड़े आता है, तो आप इस शब्द का प्रयोग करते है उसका बड़े याद रखने के लिए।

जैसे Sachin Tendulkar Birthday is coming soon 

सचिन तेंदुलकर बड़े जल्द आ रहा है?

Bapaa Coming soon meaning in hindi

यह शब्द भी दोस्तो आपने जरूर सुना होगा bapaa (गणेश भगवान) दोस्तो bappa का मतलब होता है गणेश जब दोस्तो गणेश जी का फेस्टिवल आता है तो लोग उनका फेस्टिवल को याद रखने के लिए।

इस शब्द का इस्तेमाल करते है और मन ही मन खुश होता जाते है , जैसे गणेश जी का त्योहार जल्द आ रहा है।

Bappa festival is coming soon गणेश जी का त्योहार जल्द आ राह है।

You Come soon meaning in hindi

You का मतलब होता है तुम और come का मतलब आना soon मतलब होता है जाना ।

यह शब्द का प्रयोग हमलोग उस समय करते है , जब हम किसी ऐसे व्यक्ति के लिए प्रयोग करते है जो सबसे हमारे प्रिये होता है।

You come soon तुम जल्द आना इस शब्द को आप emotional शब्द भी कह सकते है ।

आप इस तरह समझ सकते है जब आपको कोई निकट संबंधी आपसे कही दूर जा रहा होता है तो आप बोलते है आप जल्द आना ।

Don't worry Meaning in Hindi | Don't worry का मतलब क्या होता है ?

Please Coming soon meaning in hindi

please मतलब होता है कृपया और coming soon मतलब के बारे में आप पहले से ही जान रहे है।

इस शब्द का प्रयोग हमलोग किसी बड़े-बुजर्ग के लिए करते है, जब कोई आपके घर का कोई बड़ा व्यक्ति कही जा रहा होता है इस शब्द को हमलोग बोलते है।

दादा जी जल्द आना।

Never Give up Meaning in Hindi। Never give up का मतलब क्या है? 

Coming soon से बने कुछ सवांद तथा और coming soon वाक्य का प्रयोग ।

हमलोग दोस्तो अब कमिंग सून को पूरा विस्तार पूर्वक जानने के लिए एक सवांद का प्रयोग । जिसमे रवि और राम आपस मे बात कर रहे होंगे।

रवि – सुना है कि महाभारत जल्द आ रहा है।

राम – महाभारत कहा जल्द आ रहा है।

रवि – स्टार प्लस पे आ रहा है।

राम – रवि क्या तुम्हें महाभारत देखेने में अच्छा लगता है।

रवि- हा महाभारत एक महाकाव्य जिसमे हमे इसे देखने से बहुत सारा ज्ञान भी मिलता है।

राम- हा रवि मैन भी अपने क्लास में इसके बारे पढ़ा था।

रवि- महाभारत से सवाल मेरे एग्जाम में भी आये थे।

राम- आज मैं भी तुम्हारे साथ महाभारत देखूंगा।

दोस्तो आप इस सवांद के माध्यम से जरूर समझ गए होंगे कमिंग सून का प्रयोग हमलोग कैसे अपने दैनिक जीवन मे करते है।

इसमे में से बहुत सारे लोग एलिश समझने में मुश्किल होती है तथा उसका अर्थ भी।

conclusion (निष्कर्ष)

दोस्तो आपने इस आर्टिकल में कमिंग सून का मतलब क्या होता है, कमिंग सून का अर्थ क्या होता है,

कमिंग सून का प्रयोग हमलोग ने जाना एक सवांद के माध्यम से, कमिंग सून के विपरीत तथा सामनार्थी शब्द के बारे ।

दोस्तो मेरा इस आर्टिकल लिखना माक्स्त यही की मैं बहुत सारे वर्ड को हिंदी में अछि तरह से समझाकर लिखू ताकि किसी भी तरह का दिकत पाठक को न हो ।

मैन इस तरह बहुत सारे वर्ड को हिंदी मतलब तथा उसका अर्थ बतलाया है आप चाहे तो उसे जाकर भी पढ़ सकते है।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url