My Pleasure Meaning in Hindi | My pleasure का मतलब क्या है?

 My pleasure meaning in Hindi

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमलोग जानेगे माय प्लेज़र का मतलब क्या होता है ? My Pleasure Meaning in Hindi My pleasure मतलब 'मेरा सौभाग्य' होता है।

My pleasure meaning in hindi

दो दोस्तों आप देख ही रहे my pleasure दो शबदो से मिलकर बना है। पहला शब्द है my जिसका मतलब होता है, मेरा और दूसरा शब्द है, pleasure जिसका हिंदी में मतलब होता है, सौभागय।

अगर आप इन दोनों शब्द को आपस मे जोड़ते है, तो आपको एक नया शब्द देखने को मिलेगा , मेरा सौभाग्य । 

तो दोस्तो आपको अब पता चल ही गया होगा कि My pleasure मतलब “मेरा सौभाग्य” या फिर आप यह कह सकते है यह मेरा सौभाग्य है ।

My pleasure शब्द का इस्तमाल कहा और कब करते है ?

आप इस शब्द का प्रयोग तब करेंगे । जैसे आप किसी भी व्यक्ति की मदद करते है. तो वह व्यक्ति आपको उसके बदले मे thank you बोलता है।

उस समय आप इस शब्द का प्रयोग बड़ी ही विन्रम पूर्वक कर सकते है .

जैसे इस प्रकार मैंने आपकी मद्दद की यह तो मेरा सौभाग्य है ( it’s my pleasure)

अब हमलोग इस शब्द को एक और उदहारण से अस्पष्ट रूप से समझने का प्रयास करते है .

अगर आप किसी भी जगह कही पर कुछ खरीदने और या फिर कही रेस्टुरेंट में खाना खाने जाते है .

जब आपको उस वस्तु या प्रोडक्ट को आप पैसे को उस समान बेचने वाले को देते है। तो वह आपको उस वस्तु के देने के बदले thank you कहता है .

आप उस जगह इस शब्द का प्रयोग कर सकते है . जैसे it’s my pleasure यह मेरा सौभाग्य है .

My pleasure शब्द का अर्थ क्या होता है।

My pleasure का अर्थ आप ऐसे भी समझ सकते है. यह एक ऐसा शब्द है अगर कोई व्यक्ति जो आपको थैंक यू कहता है। उस अस्थान पे आप यह शब्द प्रयोग करके उसका स्वागत कर सकते है।

आप किसी भी अपने प्रियो को शुक्रिया करने के लिए यह एक बहुत ही अच्छा शब्द है । यह शब्द एक विन्रम और आपने भावुक मन और किसी की प्रति आपको कितना आदर भाव है .

अगर आप इस शब्द का प्रयोग करके के किसी का शुरकीय अदा करते है .

एक और एक्सएम्पले से इसका अर्थ आप बड़ी ही आसानी से समझ पाएंगे।

अगर कोई व्यक्ति की अस्थिति खराब है । उस वक्त आप उसका मदद करते है। तो आपको वह धन्यबाद करेगा।

उस समय आप इस शब्द का प्रयोग कर सकते है । मेरा सौभाग्य होगा कि मैंने आप जैसे व्यतकी कि मदद की ।

My pleasure शब्द के कुछ विपरीत शब्द 

आप पहले से ही जान रहे है । my pleasure का मतलब होता है मेरा सौभाग्य इसके मतलब खुशी का शब्द इसके विपरीत।

unlucky- यानी सबसे बे किस्मत वाला आदमी जिसकी किस्मत कभी भी साथ नही देते है ।

दुर्भाग्य शब्द my pleasure का विपरीत शब्द है।

My Pleasure से बने कुछ वाक्य

इस शब्द से बने कुछ वाक्य आप इस प्रकार से देख सकते है ।

It’s my pleasure ( यह मेरा सौभाग्य है ) की मैन आप जैसे व्यक्ति के साथ मिलना हुआ ।

मैन आज तक इतना अच्छा पुरुष नही देखा है । यह मेरा सौभाग्य है।

यह मेरा सौभाग्य है कि मैंने आज तक इतना बढ़िया फल नही खाया था ।

मैंने आज क्लास में पहली बार अछे अंक प्रपात किया है । It’s my pleasures ( यह मेरा सौभाग्य है)

My pleasure शब्द का दैनिक जीवन मे उपयोग

दोस्तो एक सवांद के माध्यम से हमलोग दो व्यक्ति या उसके अधिक व्यक्ति के बीच बाते करके हम इस शब्द का प्रयोग अपने दैनिक जीवन मे बात करेंगे ।

राम – मैन आपकी आज आपके घर बनाने में मदद किया ।

श्याम- यह तो मेरा सौभागय है, की मैन अपने घर बनाने के लिए आप से मदद ली ।

झंडू- क्या कोई मुझे बाइक चलना शिखा देगा ।

राम – ha हा मै आपको पूरी अछि तरीके से बाइक चलना शिखा दूंगा ।

झंडू – सच मे राम क्या तुम मुझे पूरी अछि तरीके से बाइक चलना सिख डोंगे ।

राम- हा झंडू में तुम्हे बस एक हफ्ता में पूरे अछे तरीके से बाइक चलना शिखा दूंगा ।

झंडू– थैंक यू राम आप ने मुझे आज पूरे अछे तरीके से बाइक चलना शिखा दिया ।

राम – it’s my pleasure jhandu ( यह मेरा सौभागय है झंडू ) मुझे तुम जैसे एक कुशल बच्चे को बाइक शिखाई है।

तो दोस्तो आप इस सवांद के माध्यम से पूरी ही अछि तरीके से जान गए हुगा । आप my pleasure शब्द का प्रयोग अपने दैनिक के जीवन मे कैसे करते है ।

My pleasure शब्द के समानार्थी शब्द 

माय pleasure के कुछ समानार्थी शब्द जैसे – 

You are welcome ( आपका स्वागत है )

It’s nothing ( कुछ नही)

Forgot all ( सब भूल गया)

No worries ( चिन्ता मत कीजिए)

No Problem ( कोई समस्या नही है)

आप ने जो अभी ऊपर सारे शब्द देखे । ये सारे My pleasure समानार्थी शब्द है, जिसका मतलब होता है, ऐसे शब्द जो सुनने और उसका अर्थ निकलने में एक जैसे प्रतीति होते है ।



My pleasure शब्द के कुछ विपरीत शब्द 

My displeasure ( मेरा असौभाग्य ) यह शब्द my pleasure ( मेरा सौभाग्य) शब्द का विपरीत है।

अगर आप इस शब्द से कुछ वाक्य बना कर देखे तो कुछ इस प्रकार आपको देखने को मिलेगा ।

Tomorrow my phone was lost, it’s my displeasure.

कल मेरा फ़ोन खो गया था, यह मेरा असौभाग्य है 

यह मेरा असौभाग्य है, तुम मेरे दोस्तों हो ।

It’s my displeasure, You are my friend.

तो दोस्तो आप इस पारकर से my pleasure शब्द विपरीति ( Antonyms) शब्द पूरी ही अछि तरीके से समझ गए होंगे।

Conclusion

माय pleasure का मतलब इस आर्टिकल में हमलोग जाने की इस शब्द का हिंदी में मतलब क्या होता है। और यह भी जाने की इसका प्रयोग हमलोग दैनिक जीवन मे कैसे करते है। My pleasure का समानार्थी शब्द, विपरीत शब्द, अर्थ, और इसका प्रयोग हमलोग कहा करते है ।

मुझे आशा है , की दोस्तो आपको इस शब्द मतलब समझ मे आया होगा ।

Next Post Previous Post
3 Comments
  • greathindiknowladge
    greathindiknowladge 3 April 2023 at 11:04

    hi

  • greathindiknowladge
    greathindiknowladge 3 April 2023 at 11:08

    Osm Jankari my pleasure

  • greathindiknowladge
    greathindiknowladge 3 April 2023 at 11:09

    This comment has been removed by the author.

Add Comment
comment url